– प्रोफेसर कॉलोनी के बगीचे को हथियाकर बना दिया था मुख्य रास्ता, विवादों से रह चुका पुराना नाता
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सैलाना रोड स्थित विवादों से घिरा रहने वाला डॉल्फिन स्वीमिंग पूल, शुभ लगन पार्टी हॉल सहित क्रिस्टल स्पॉ सेंटर पहुंच मुख्य मार्ग जल्द बंद होने वाला है। दरअसल प्रोफेसर कॉलोनी के बगीचे की 6 हजार 273 स्क्वेयर फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर मुख्यमार्ग जोडऩे के बाद नगर निगम और डॉल्फिन स्वीमिंग पूल संचालक के बीच कानूनी लड़ाई में नगर निगम की जीत हुई है। नगर निगम प्रोफेसर कॉलोनी के बगीचे की 6 हजार 273 स्क्वेयर फीट जमीन अपने कब्जे में लेने के लिए शनिवार को कवायद शुरू कर मौके पर नपती की। संभावना है कि सोमवार को नगर निगम प्रशासन अवैध तरीके से बगीचे की जमीन को कब्जाकर मुख्य मार्ग बनाने वाली जमीन को अपने कब्जे में लेगा।
सैलाना रोड स्थित वार्ड नंबर-8 स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल, शुभ लगन पार्टी हॉल और क्रिस्टल स्पॉ सेंटर पहुंच मार्ग की जमीन को लेकर अरसे से कानूनी लड़ाई जारी थी। हाल ही में लापरवाही से डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में एक 18 वर्षीय नौजवान की मौत के बाद अवैध रूप से संचालित स्वीमिंग पूल की जानकारी जिम्मेदारों को मिली थी। इसके पूर्व न्यायालय से उक्त मार्ग पर रास्ते के लिए कब्जाई जमीन का फैसला नगर निगम के पक्ष में भी मिला था। मामले में रहवासियों की शिकायत के बाद नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने फाइल खुलवाई तो उनके द्वारा उक्त प्रतिष्ठानों के लिए बगीचे की जमीन को कब्जाकर रास्ता बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया। नगर निगम के लोकनिर्माण विभाग द्वारा जांच उपरांत कानूनविदों से सलाह लेकर शनिवार को मौके पर नपती करवाई गई। नपती के दौरान अवैध रूप से संचालित हो रहा डॉल्फिन स्वीमिंग पूल भवन पर लाल निशान लगाए गए। बताया जा रहा है कि सोमवार को उक्त जमीन नगर निगम अपने कब्जे में लेने के साथ ही मौके पर फेसिंग और बोर्ड लगाएगी। नपती के दौरान नगर निगम के उपयंत्री राजेश पाटीदार, मनीष तिवारी, शिवम गुप्ता सहित अमला मौजूद था। नगर निगम द्वारा अपने कब्जे में उक्त जमीन लेने के बाद अवैध रूप से संचालित हो रहे डॉल्फिन स्वीमिंग पूल, शुभ लगन पार्टी हॉल सहित क्रिस्टल स्पॉ सेंटर का मुख्य मार्ग बंद हो जाएगा।
40 दिन पूर्व हुई थी युवक की मौत
रतलाम के डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में 19 मई-2024 को अनिकेत (18) पिता दिनेश तिवारी की मौत हुई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में नजर आया था कि अनिकेत तिवारी जब पूल से बाहर आ रहा था, तभी छलांग लगा रहे एक अन्य युवक की टक्कर से वह पूल में गिर गया था। स्वीमिंग पूल संचालक की लापरवाही के चलते करीब 6 मिनट 20 सेकंड बाद अनिकेत को मूर्छित अवस्था में बाहर निकाला गया था। अनिकेत अपने तीन दोस्तों पीयूष पिता प्रवीण, हर्ष पिता गणेश और तुषार पडिय़ार निवासी लोहार रोड के साथ डॉल्फिन स्वीमिंग पूल गया था। युवक अनिकेत की मौत के बाद भी करीब तीन घंटे तक स्वीमिंग पूल चलता रहा था। मौके पर सीएसपी अभिनव वारंगे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने पहुंच पूल बंद कराया था। जांच में जुटी पुलिस ने नगर निगम से जब डॉल्फिन स्वीमिंग पूल संचालन की अनुमति लेना चाही तो पता चला कि संचालनकर्ता विजयशंकर पांडेय ने अनुमति प्राप्त नहीं की है। डूबने से हुई अनिकेत की मौत के मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने डॉल्फिन स्वीमिंग पूल संचालनकर्ता विजयशंकर पांडेय सहित तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
न्यायालय के फैसले पर हुई नपती
वार्ड नंबर-8 स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के बगीचे की सर्वे नंबर 192/2 की 6 हजार 273 स्क्वेयर फीट जमीन के मामले में न्यायालय से नगर निगम के पक्ष में फैसला प्राप्त हुआ है। उक्त फैसले के आधार पर ही लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियर को आदेशित किया था कि वह मौके पर सर्वे की जमीन की नपती करें। – हिमांशु भट्ट, कमिश्नर- नगर निगम रतलाम (मध्य प्रदेश)