-गिरफ्तार आरोपियों का बढ़ सकता रिमांड, पुलिस को मास्टर माइंड की तलाश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी रैकेट का मास्टर माइंड बास्केटबॉल कोच विक्रम बाथव है। शातिर सरगना बाथव की पुलिस को सरगर्मी से तलाश है। गिरफ्तार रैकेट के दो गुर्गों को आज पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। शातिर ठगों का सरगना बाथव के खिलाफ भोपाल, मंदसौर में भी जालसाजी के प्रकरण दर्ज हैं।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपी प्रकाश (30) पिता जगतप्रसाद लोधी निवासी ग्राम खेरो थाना रेपुरा जिला पन्ना हाल मुकाम गुलमर्ग मार्ग बिचोली मरदाना इंदौर और विमलेंद्र कुमार (36) पिता सूर्यकांत मिश्रा निवासी खुदरी रोड शहडोल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वेस्टर्न रेलवे के करीब 20 दस्तावेज मिले है। जो कि रेलवे के फर्जी नियुक्ति पत्र है। जो कि इन्होंने ही तैयार किए है। यह रतलाम के बास्केटबॉल कोच और जालसाजी का सरगना बाथव के लिए काम करते है। जो कि रेलवे में नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से एक दिन का पीआर मिला है। इनके पास जो नियुक्ति पत्र मिले है उनमें गैंगमैन से लेकर खलासी व टिकट निरीक्षक पद के शामिल है। थाना स्टेशन रोड पुलिस ने उक्त दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) में केस दर्ज किया है। पुलिस से इनसे पूछताछ कर रही है। रतलाम के साथी की तलाश की जा रही है।