रतलाम, वंदे मातरम् न्यूज। कोरोना काल के भयावह माहौल में आमजनों से सुकून व मानसिक शांति के लिए संगीत सर्वाधिक कारगर माध्यम है। इसी सोच के साथ सुर साधक संगम ग्रुप रतलाम द्वारा एक बार फिर से शनिवार शाम को शाम 7 से रात 9 बजे दो घंटे तक फेसबुक लाइव के माध्यम से संगीतमय महफिल का आयोजन किया गया। इसमे ग्रुप के कलाकार नए व पुराने गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां देंगे।
बता दे कि ग्रुप द्वारा पूर्व में फेसबुक लाइव के अलावा लायंस हाल में मंच के माध्यम से एक शाम कोरोना योद्धा के नाम के रूप में कोरोना योद्धाओं के लिए संगीतमय माहौल में सम्मान समारोह का आयोजन किया था।
शनिवार को फेसबुक लाइव में ग्रुप संयोजक श्री प्रमोद सिंह सिसोदिया,श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्री भुवनेश पंडित, श्री विजय गुप्ता, श्री पवन भटनागर, श्री अर्पित सिंह सिसोदिया, श्रीमती मनवीर सिसोदिया, श्रीमती पूजा भावसार, कु रिदम, कु अल्फिया खान तथा कु प्रियंका गोयल अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।
आप यह कार्यक्रम फेस बुक पर सुर साधक संगम ग्रुप रतलाम पर देख सकते हे।