– महिला डॉक्टर से विधायक ने कहा आगे मिली शिकायत तो नहीं होगी आपकी खैर
चेतन्य मालवीय, सैलाना, वंदेमातरम न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की आदिवासी बाहुल्य सैलाना तहसील के सरकारी अस्पताल पर शुक्रवार को नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर डोडियार पहुंचे। अस्पताल में गंदगी और बीमारों के उपचार में बरती जा रही लापरवाही पर विधायक डोडियार डॉक्टर पर जमकर बरसे। उन्होंने डॉक्टर से यहां तक कहा कि दोबारा मुझे इस तरह की लापरवाही मिली तो समझ लेना खैर नहीं रहेगी।
बता दें कि गुरुवार को सैलाना के गोधूलिया हनुमान मंदिर के सामने दो बाइक की आमने- सामने टक्कर के बाद धामनोद के नाथू नामक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया था। जिसे 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। इलाज को लेकर घायल करीब पौने घंटे तक तड़पता रहा था। मौके पर ड्यूटी करने वाले डॉक्टर ही नदारद थे। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद पौन घंटे बाद गंभीर घायल को इलाज मिल पाया था। मामला नवनिर्वाचित क्षेत्रीय विधायक डोडियार तक पहुंचने के बाद वह शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे। विधायक डोडियार ने सभी वार्डो में जाकर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली और वार्डो में पसरी गंदगी को लेकर जमकर नाराजगी जताई।
इसी दौरान परिसर में खड़े ऑटो में एक महिला का शव लेकर बैठे परिजन से पूछा कि डॉ. ने देखा के नहीं। परिजन ने डॉक्टर द्वारा ऑटो में ही देखकर महिला को मृत घोषित करने की बात कही। इस पर विधायक डोडियार ने महिला चिकित्सक डॉ. प्राची पालीवाल को जमकर लताड़ लगाई । इस दौरान विधायक ने महिला को मृत घोषित कैसे किया। इस पर भी जमकर बरसे और सवाल किया कि बिना इसीजी के आपने कैसे महिला को मृत घोषित कर दिया ? डॉक्टर पालीवाल को सख्त हिदायत दी कि अगली बार शिकायत का मौका मिला तो खैर नहीं होगी आपकी।