25.7 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

रतलाम का सर्वानंद बाजार लाया ऑफर की बहार : दीपोत्सव की खुशियां करना है दोगुनी तो यहां से लें बेहतर और किफायती सामान

रतलाम का सर्वानंद बाजार लाया ऑफर की बाहर

– एक के साथ एक फ्री का ऑफर के अलावा दाम में आकर्षक छूट 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।  दीपोत्सव की खुशियां आपको दोगुनी करनी है तो चले आइए खरीददारी के लिए न्यू रोड स्थित सर्वानंद बाजार। सर्वानंद बाजार में हर एक बेहतर और किफायती सामान में 70 फीसदी तक की आकर्षक छूट का ऑफर रतलाम वासियों को लुभा रहा है। गुणवत्ता पर भरोसा के कारण सर्वानंद बाजार में एक बार ग्राहक खरीदी कर लेता है तो वह हमेशा के लिए जुड़ जाता है। ग्राहकों का यही भरोसा सर्वानंद बाजार की पूरी टीम का संबल है। इस त्योहारी सीजन पर यहां चल रहे ऑफर और छूट का लाभ आप दीपावली के बाद 2 नवंबर 2024 तक ले सकते हैं। …तो अब आप सोच क्या रहे हैं, त्योहार का आनंद दो गुना करना है तो फिर निकल पड़िए सर्वानंद बाजार से खरीददारी के लिए।

1001447920

रतलाम में एक ही छत के नीचे आपके घर और जीवन की उपयोगी वस्तुओं को उपलब्ध कराने के अलावा सुपर मार्केट की अवधारणा से सबसे पहले परिचित करवाने का श्रेय सर्वानंद बाजार को जाता है। ‘ग्राहकों की सेवा परम लक्ष्य’ को लेकर सर्वानंद बाजार विगत 49 वर्षों से ग्राहकों के भरोसे की कसौटी पर खरा उतर रहा है। इस त्योहारी सीजन के लिए भी यहां ग्राहकों की हर छोटी-बड़ी जरूरत की वस्तुओं की उपलब्धता का ख्याल रखा गया है। ग्रोसरी हो, बर्तन हों या फिर फर्नीचर, सबकुछ एक ही परिसर में उपलब्ध होने से ग्राहकों को कहीं भटकना नहीं पड़ता।

गुणवत्ता के मामले में नहीं समझौता 

सर्वानंद बाजार प्रबंधन का दावा है कि यहां वस्तुएं काफी किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। त्योहारी सीजन के चलते वस्तुएं 5 से लेकर 70 फीसदी तक की भारी छूट का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं। कीमतों में कमी के बावजूद गुणवत्ता के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाता है। अभी कई वस्तुओं पर एक पर एक फ्री का ऑफर भी कर रहा है। आप यहां से अग्रवाल, 420 और बिकानो की सोन पपड़ी, बिकाने के बेसन लड्डू, काजू धोबा बर्फी के साथ ही विभिन्न प्रकार के बॉडी लोशन, शैंपू, चॉकलेट, नारियल तेल, शहद और डीयो एक खरीदने पर एक फ्री पा सकते हैं।

ड्राय फ्रूट्स के मामले में सिर्फ सर्वानंद बाजार 

सर्वानंद बाजार ड्राय फ्रूट की अन्य दुकानों और बाजारों की अपेक्षा कहीं ज्यादा भरोसेमंद है। यहां के ड्रायफ्रूट की गुणवत्ता नंबर-1 है, ऐसा हम नहीं बल्कि यहां से खरीददारी करने वाले ग्राहक कहते हैं। गारंटी वाला फर्नीचर और होलसेल रेट पर स्टील के बर्तन भी सर्वानंद बाजार में सीटेक्स कंपनी के मोल्डेड फर्नीचर पर दो साल की गारंटी पा सकते हैं। वहीं स्टील के बर्तन तो होलसेल रेट पर ही मिल जाएंगे। वुडन मंदिर, ट्रॉली बैग, फोल्डिंग अलमारी भी किफायती रेंज पर उपलब्ध हैं। कुकर, गैस चूल्हे, मिक्सर आदि पर तो एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। यानी आप अपनी इन पुरानी वस्तुओं के बदले नए खरीद सकते हैं और छूट पा सकते हैं। सर्वानंद बाजार में इस सेगमेंट की 51 से भी ज्यादा वैरायटी वह भी 5 साल की गारंटी के साथ खरीद सकते हैं। 

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network