रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के वार्ड क्रमांक 13 स्थित जवाहर नगर ए व बी कॉलोनी की 7 सड़को का 35 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य होगा। अर्से से क्षेत्र की बदहाल सड़कों के मरम्मत को लेकर रहवासियों को इंतजार था। भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने क्षेत्रिय पार्षद आशा-राजीव रावत और क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर पटेल ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि निगम परिषद बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वार्ड में करोड़ो के विकास कार्य कर रही है नगर का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां विकास कार्य नहीं हो रहे हों। नगर निगम विकास के कार्य करवा रही है आप बस नगर को साफ-स्वच्छ व सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। भूमि पूजन पर पार्षद कमरूद्धीन कछवाय, पूर्व पार्षद राजीव रावत के अलावा भंवर पहलवान, हिमांशु बिष्ट, पत्रकार केके शर्मा, चंदन सिंह, राजेश झाला, मोहन पहलवान, बहादुर सिंह भाटी, बसंती लाल निकम, राजेश गुर्जर, सुरेश बोरासी सहित क्षेत्रिय नागरिक विशेषकर मातृशक्ति बड़ी संख्या में मौजूद थीं।