14.5 C
Ratlām
Tuesday, January 28, 2025

रतलाम में गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास :  बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत, कैबिनेट मंत्री काश्यप ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

रतलाम में गणतंत्र दिवस का हर्षोल्लास :  बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किए प्रस्तुत, कैबिनेट मंत्री काश्यप ने ध्वजारोहण कर ली सलामी

 – गुरु रामदास स्कूल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रहा प्रथम 

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को   हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जिले में प्रभात फेरिया निकाली गई। देशभक्ति से परिपूर्ण आयोजन हुए। रतलाम में स्थानीय नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।  देश की रंगारंग संस्कृति की बानगी प्रस्तुत करते हुए पांच विद्यालयों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा श्री गुरु तेग बहादुर विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रभावी प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों में प्रथम पुरस्कार गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल को, द्वितीय पुरस्कार महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को तथा तृतीय पुरस्कार सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रतलाम को प्राप्त हुआ।

IMG 20250127 WA0011

समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर राजेश बाथम एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भी थे। मंत्री काश्यप ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मंत्री काश्यप ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। एसएएफ, पुलिस, होमगार्ड, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट आदि दलों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समृद्धि एवं शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाए गए। शासकीय विभागों ने आकर्षक झांकियां का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री काश्यप ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीश दशोत्तर ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, विप्लव जैन, कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा उपस्थित थीं। इस अवसर पर लोकतंत्र सैनानियों का भी सम्मान किया गया।

आकर्षक परेड में एसएएफ का प्लाटून रहा अव्वल

619865 C adbanao4

गणतंत्र दिवस समारोह में परेड कमांडर प्रशिक्षु आईपीएस विक्रम अहिरवार और सेकंड कमांडर सूबेदार अनोखीलाल परमार के नेतृत्व में आकर्षक परेड निकली। इसमें 12 प्लाटून शामिल थे, जिनमें एसएएफ, जिला पुलिस बल, जिला महिला बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, राष्ट्रीय सेवा योजना, शौर्य दल और बेंड दल शामिल था। परेड का प्रथम पुरस्कार एसएएफ 24 वीं वाहिनी जी कंपनी रतलाम को प्राप्त हुआ। इसके प्लाटून कमांडर खुमानसिंह राठौड़ ने पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार एनसीसी सीनियर डिवीजन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। प्लाटून कमांडर मोहित ने पुरस्कार प्राप्त किया। तीसरा पुरस्कार एनसीसी कन्या सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल रतलाम को मिला जिसे प्लाटून कमांडर युक्तिका शर्मा ने प्लाटून के साथियों के साथ ग्रहण किया।

मंत्री काश्यप ने बच्चों के साथ किया भोजन 

619865 C adbanao5

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन परोसा गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ग्रामीण क्षेत्र के धौंसवास ग्राम के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए। इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर भी भोज में सम्मिलित थे। इस अवसर पर मंत्री श्री काश्यप ने विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। मेहनत के साथ पढाई करके निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर राजेश बाथम ने बच्चों से चर्चा करते हुए उनके अध्ययन की जानकारी प्राप्त की। जिन बच्चों ने बेहतर उत्तर दिए उनको शाबासी दी। कुछ बच्चे गणित विशय में कमजोर पाए जाने पर स्टाफ को निर्देश दिए कि विशेष कक्षाएं आयोजित कर गणित का अध्ययन करवाएं। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों के पढाई के स्तर के आंकलन हेतु वे स्वयं आगामी माहों में पुनः स्कूल आएंगे।

शासन की योजनाओं को झांकी में प्रदर्शित किया

समारोह के दौरान शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। झांकी के माध्यम से राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगर पालिका निगम, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, यातायात विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इन झांकियों में प्रथम पुरस्कार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को, द्वितीय पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग तथा तृतीय पुरस्कार किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग को प्राप्त हुआ।

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network