रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम पंचायत रामगढ़ से नारायणगढ़ तक के निवासियों को अरसे से आवागमन को लेकर उठानी पड़ रही परेशानी से छुटकारा मिल गया है। रामगढ़ से तोल नाका होते हुए ग्राम नारायणगढ़ तक पहुंच मार्ग निर्माण का शुभारंभ सांसद गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में किया गया। करीब 1.5 करोड़ की लागत से निर्माण होने के बाद सड़क पर आवागमन सुलभ होने के साथ हजारों ग्रामीण को सुविधा मिलेगी।
सांसद डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर आवश्यक कार्यों को प्रमुखता दे रही है। बात चाहे आवागमन के लिए सड़क मार्ग की हो या बेहतर उपचार की सुविधा। बच्चों की शिक्षा से लेकर रोजगार के लिए नए-नए प्रकल्प पर कार्य कर सभी सुविधाओं को जुटाने में प्रयासरत है।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री बद्रीलाल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक संगीता चारेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, जनपद अध्यक्ष सैलाना कैलाशी बाई, सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल पाटीदार, विक्रमसिंह लुनेरा, ग्राम पंचायत रामगढ़ बोरखेड़ा सरपंच सीताबाई, उपसरपंच सुखबीर सिंह चौधरी, ग्राम पंचायत नारायणगढ़ के सरपंच बद्रीलाल डिंडोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।