– सवाल यह है खास… चुनाव परिणाम के दिन ही NEET-2024 का रिजल्ट समय से पहले क्यों जारी किया ?
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। नीट- 2024 (NEET) में हुई धांधली के आरोपों के साथ अब प्रदर्शन भी शुरू हो चुका है। रतलाम में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जोरदार प्रदर्शन किया। शहर के दो बत्ती ( फ्रिंगज चौराहे ) पर परिषद के पदाधिकारी और विद्यार्थियों ने एकत्र होकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान परिषद ने NEET-2024 के परिणाम में हुई धांधली की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार से मांग की है।
रतलाम में प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का गंभीर आरोप है कि चुनाव परिणाम की आड़ में भ्रष्टाचार छुपाने की कोशिश की गई हैं। नीट में जिस तरह की धांधली हुई हैं, उसके बाद नेट परीक्षा में भी गड़बड़ी की आशंका है। कई विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ा है। नीट का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए 14 की जगह 4 जून को रिजल्ट जारी किया। अभाविप के प्रांत सहमंत्री रागिनी यादव ने कहा कि ऐसी क्या जल्दी थी कि चुनाव परिणाम के दिन रिजल्ट जारी करना पड़ा। पूरी तरह से धांधली हुई है। हम सीबीआई जांच की मांग करते है। इस दौरान जिला संयोजक शुभम कुमावत, नगर मंत्री यश पोरवाल, भाग संयोजक सिद्धार्थ मराठा, चेतन गुर्जर, रोहित मईड़ा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य माही शर्मा, विवेक पालीवाल, जतिन दायमा, क्रीश बरोदिया, अवि सकलेचा, संदीप पटेल आदि मौजूद रहे।