– इंदौर में डॉक्टर ने किया युवक को मृत घोषित, सैलाना में छाया शोक
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्यप्रदेश-राजस्थान की बॉर्डर के पास आमने – सामने बाइक भिड़ंत से हुए सड़क हादसे में सैलाना के युवक की मौत हो गई। सैलाना में युवक की मौत की ख़बर पहुंचते ही शोक छा गया। मृतक युवक परिवार में इकलौता था। साल भर पूर्व ही मृतक युवक के पिता आरिफ ने दानपुर में दुकान खोली थी, जिसे आदिल संभालता था।
सैलाना के व्यापारी आरिफ कुरैशी का पुत्र आदिल (18) कुरैशी दानपुर से दुकान बंद करके बाइक से सैलाना की तरफ बुधवार देर शाम लौट रहा था। इसी बीच मध्यप्रदेश-राजस्थान की बॉर्डर से लगी मध्यप्रदेश की सीमा में सामने से आ रही तेज गति की बाइक से आदिल की बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना स्थल से दोनों बाइक सवारों को गंभीर चोट के चलते एम्बुलेन्स से रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां डाक्टर ने आदिल की गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर किया, जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की ख़बर फैलते ही सैलाना में शोक की लहर फेल गई। मामले में सरवन पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।