रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बंजली बायपास पर बीती रात इप्का ऑफिसर पर बदमाशों द्वारा हमला कर लूट का सनसनी मामला सामने आया है। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब ऑफिसर मंगेतर को एक्टिवा से लेकर होटल पर खाना खाने जा रहे थे। रॉड से हमले में इप्का ऑफिसर के सिर में चोट पहुंची है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
वारदात इप्का कंपनी के जूनियर ऑफिसर देवेश गोयल (39) निवासी कस्तूरबा नगर के साथ हुई है। देवेश ने बताया कि वह मंगलवार रात एक्टिवा से मंगेतर टीना हाड़ा (32) निवासी दीपक नगर के साथ बायपास स्थित सिद्धि विनायक होटल पर खाना खाने जा रहे थे। बायपास स्थित पुलिस लाइन और होटल के बीच पीछे से बाइक सवार 3 बदमाश आए और उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने देवेश के सिर पर रॉड से हमला किया और शेष दो आरोपियों ने एक्टिवा की डिक्की में चाबी लगाकर उसमें रखे 13 हजार रुपये निकाल लिए। बदमाशों ने देवेश की मंगेतर का पर्स भी छीन लिया। पर्स में 1 हजार रुपये थे। वारदात के बाद तीनों आरोपी सेजावता रेलवे फाटक की तरफ भागे। देवेश ने कुछ दूरी तक पीछा भी किया लेकिन वह उन्हें नहीं पकड़ सका। इसके बाद घबराए देवेश और उसकी मंगेतर होटल पहुंचे और घटना की जानकारी दी। होटल के कर्मचारी देवेश गोयल को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। औद्योगिक थाना प्रभारी अय्यूब खान ने बताया कि घटना के बाद घायल के बयान दर्ज कर लिए हैं, आरोपियों की तलाश की जा रही है।