रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल द्वारा रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। राजेंद्र नगर स्थित आइएमए हॉल पर डॉ. जयंत सूबेदार एवं डॉ. पदम घाटे को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान संस्था ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों हेतु निशुल्क जांच कीट और दवा रखने के लिए मेडिकल बॉक्स भी प्रदान किया।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मुकेश शुक्ल ने कहा कि प्रतिवर्ष की तर्ज पर हेनरी डुएनेट की जन्मतिथि पर रेडक्रॉस दिवस मानव जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्थापित किया गया है। मानव पीड़ा को रोकने और कम करने के लिए यह दिन विशेष है। सचिव अश्विनी शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि रेडक्रॉस की देश में करीब 700 शाखाओं का नेटवर्क है। यह संस्था कमजोर समुदाय के स्वास्थ और देखभाल को अग्रसर रहती है। डॉ. सूबेदार ने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक संस्थाओं द्वारा संचालित सेवा अनुकरणीय है। ऐसे प्रकल्पों से हर वर्ग को आसानी से निशुल्क चिकित्सा सहज उपलब्ध हो पाती है। अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी यह कार्य प्रेरित करेगा। इस अवसर पर अखिलेश गुप्ता, हीरालाल डांगी, रोहित रूनवाल, राजेंद्र अग्रवाल, अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद थे।