– 44 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक किए हासिल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। उज्जैन विक्रम विश्ववविद्यालय ने एमबीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। घोषित परीक्षा परिणाम में राॅयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित एमबीए पाठ्यक्रम में अध्ययनरत प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा है।
काॅलेज के प्रबंधन संकाय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण मंत्री ने बताया कि एमबीए तृतीय सेमेस्टर की प्राची शुक्ला ने 80.91%, विनीत नाहटा ने 79.64%, मुस्कान खान ने 79.45% अंक अर्जित कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमबीए तृतीय सेमेस्टर में 44 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं। इसी तरह एमबीए प्रथम सेमेस्टर की श्रुति कोठारी ने 76.40%, चंचल पाटीदार 74.40%, लिवांशी सोनी ने 73.00% अंक अर्जित कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमबीए प्रथम सेमेस्टर में 19 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये है। इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर राॅयल काॅलेज के प्राध्यापक डाॅ. अमित शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, डाॅ. आरके अरोरा, डाॅ. मनीष सोनी, दीपिका कुमावत, जगदीश डूके, मृदुला उपाध्याय, कीर्ति शर्मा, स्नेहा चौरसिया, कहकशा चिशती, मीनाक्षी गोयल, प्रियंका दवे ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।