– रतलाम जिले में चोरों का आतंक, पुलिस ने संदिग्ध की तलाश की शुरू
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात के बाद अब बदमाशों ने ग्राम अडवानिया स्थित प्राचीन केदारेश्वर महादेव मंदिर को निशाना बनाया। बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग के चारों ओर लगी पीतल की जलाधारी को उखाड़ दिया। जलाधारी का वजन अधिक होने के कारण बदमाश उसे अपने साथ नहीं ले जा सका। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की।

सोमवार सुबह सैलाना निवासी शिक्षक रामचंद्र चारेल दर्शन के लिए पहुंचे तो उन्होंने जलाधारी को खुदा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत मंदिर के पुजारी जयप्रकाश त्रिवेदी को सूचना दी। पुजारी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी। गनीमत रही कि जलाधारी भारी होने के कारण बदमाश उसे अपने साथ नहीं ले जा सके। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी नीलम बघेल, थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गड़रिया और तहसीलदार कैलाश कन्नौज मौके पर पहुंचे। मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों की डीवीआर जब्त कर जांच शुरू की गई।
दान पात्र सुरक्षित, चोरी की मंशा पर सवाल
पुजारी जयप्रकाश त्रिवेदी के अनुसार वर्ष -2016 में मंदिर में 35 किलो वजनी पीतल की जलाधारी और 32 किलो वजनी रेलिंग का निर्माण किया गया था। आश्चर्य की बात यह है कि बदमाश ने पास में रखे दो दान पात्रों को हाथ तक नहीं लगाया, जिससे उसकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
CCTV में संदिग्ध कैद, तलाश जारी
CCTV फुटेज में एक अर्धविक्षिप्त व्यक्ति दिखाई दे रहा है। जो काफी देर तक मंदिर की सीढ़ियों पर सोने के बाद जलाधारी को लोटे से खोदने का प्रयास करता दिखा। पुलिस फिलहाल उसकी पहचान कर तलाश में जुटी है। – सुरेंद्र सिंह गड़रिया, टीआई-सैलाना ( मध्य प्रदेश)