मांग को ध्यान में रखते हुए सैलाना विधायक ने कब्रस्तान पर हाइमास्ट लाइट की सुविधा की प्रदान
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर के मुस्लिम कब्रस्तान पर हाइमास्ट का शुभारंभ विधायक हर्षविजय गेहलोत ने समारोह में शिरकत कर किया। अर्से से समाजजन की मांग को देख विधायक गेहलोत ने सुविधा प्रदान की है। इस नई व्यवस्था से कब्रस्तान में उजियारा फैलने के साथ समाजजन को समस्या से छुटकारा मिल गया है।
मुस्लिम समाज की वर्षो पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए सैलाना विधायक गेहलोत ने कब्रस्तान पर हाइमास्ट लाइट की सुविधा प्रदान करते हुए विधिवत उद्धघाटन किया। इस सौगात पर नगर के मुस्लिम समाजजनों ने विधायक गेहलोत की प्रंशसा की। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, उपाध्यक्ष सुनीता पाठक, पार्षद मंगलेश कसेरा, दिलीप डामोर, राजेश पाटीदार, बद्रीलाल काग, महेंद्र शुक्ला, मुस्लिम समाज की ओर से इदरीस कुरैशी, लियाकत खान, अशफाक कुरैशी, शहजाद मेव, असलम पठान, सलीम, आशिक शाह आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।