उत्तरप्रदेश के दो आरोपी भाई हिरासत में, राजस्थान लेकर जा रहे थे चांदी
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
विधानसभा चुनाव में चेक पोस्ट लगने के बाद रतलाम पुलिस को सफलता प्राप्त होने का सिलसिल निरन्तर जारी है। बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के बाद अब सैलाना पुलिस ने 36 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद की है। 26 लाख रुपए से अधिक कीमत की चांदी के साथ दो भाइयों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह चांदी आरोपी उत्तरप्रदेश के आगरा से राजस्थान के बांसवाड़ा लेकर जा रहे थे।
![](https://www.vandematramnews.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240918-WA0017.jpg)
जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के चलते सोमवार सुबह 5.30 बजे चेकिंग के दौरान रतलाम-बांसवाडा की एक बस में आगरा के दो युवकों के बैग की तलाशी ली गई। दोनों युवक रतलाम से बांसवाडा के लिए बस में सवार हुए थे। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक सतीश परमार एंव मुकेश मेघवाल ने बस की चेकिंग की तो दो अलग-अलग बैग में पॉलीथिन में पैक 36 किलो से अधिक चांदी पाई गई। पूछताछ में आरोपियों ने बिल उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने अपने नाम बहादुर पिता खूण्डी, प्रताप पिता खूण्डी नाई की मंडी ( ढागरा चौराहा आगरा ) बताया है। उन्होंने बताया कि वह यह चांदी उत्तरप्रदेश के आगरा से महिलाओं के आभूषण बनाने के लिए राजस्थान के बांसवाडा लेकर जा रहे थे।