– नागदा से गिरफ्तार आरोपी ने 30 हजार रुपए में पिस्टल बेचना कबूला
चेतन्य मालवीय
सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज।
सैलाना पुलिस ने डोडाचुरा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार आरोपियों से रिमांड के दौरान राज उगलवाए हैं। गिरफ्तार दो आरोपियों की निशानदेही पर नागदा से पिस्टल बेचने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार तीसरे आरोपी ने 30 हजार रुपए में आरोपियों को पिस्टल बेचना कबूला है। पूर्व में गिरफ्तार मुख्य आरोपी का न्यायालय ने 21 जुलाई तक का रिमांड बढ़ाया है।
बता दें कि 15 जुलाई को मुक्तिधाम के पास जावरा निवासी इमरान पिता मोहम्मद रफीक मेवाती और रतलाम के न्यू काजीपुरा निवासी जफर पिता अजीज खान की कार से 60 किलो डोडाचुरा और पिस्टल जब्त की गई थी। रिमांड अवधि में पुलिस ने मुख्य आरोपी जफर खान से पूछताछ करने के दौरान जानकारी निकाली थी की उन्होंने पिस्टल नागदा निवासी ताहिर पिता खलील उद्दीनशेख से 30 हजार रुपए में खरीदी। सैलाना पुलिस ने ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सैलाना पुलिस ने दो दिन का और रिमांड मांगा था। न्यायालय ने 21 जुलाई तक के तक के लिए रिमांड बढ़ाया है।
डोडाचुरा की जुटा रहे जानकारी
रिमांड के दौरान मुख्य आरोपी जफर से पूछताछ में उसके द्वारा नागदा के ताहिर से पिस्टल खरीदना बताया था। ताहिर को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डोडाचूरा किससे लाए और किसको बेचने जा रहे थे इस संबंध में पूछताछ के लिए दो दिन का रिमांड और लिया है। – अय्यूब खान, टीआई – सैलाना थाना (मध्यप्रदेश)