रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सनातन धर्म के देवी-देवताओं, ऋषि मुनियों पर गलत टिप्पणी को लेकर रतलाम में सनातन समाज में नाराजी है। गुरुवार को मामले को लेकर सनातन समाज ने रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के नाम ज्ञापन सौंप जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सुरेंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर गुरुवार को रतलाम में हिंदू सनातन समाज द्वारा एसपी लोढ़ा के नाम ग्रामीण एसडीओपी अभिषेक भलावी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के वाचन से पूर्व एसपी कार्यालय परिसर में हिंदू सनातन समाज द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और ऋषि मुनियों पर गलत टिप्पणी करने वाले सुरेंद्र जैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान समाज के लोगों ने बताया कि उक्त कृत्य से समस्त सनातन धर्म में रोष व्याप्त है। सुरेंद्र जैन द्वारा आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती है। इससे हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है। हिंदू समाज की भावनाएं आहत होती है। सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो। इस दौरान हिंदू जागरण मंच के राजेश कटारिया, उमाकांत उपाध्याय, राजू सुरोलिया, राहुल जोशी, आकाश खरे, ठाकुरदास, प्रेमशंकर, ओमप्रकाश शर्मा, जगदीश व्यास, विजय बोहरा, घनश्याम, नारायण व्यास, प्रकाश कुमार, गोपाल जोशी, शांतिलाल उपाध्याय, भगवतीलाल व्यास आदि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।