रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
अग्रवाल पंचान एकता क्लब द्वारा सावनी तीज मेले का आयोजन धनजी बाई का नोहरा स्थित श्री पंचान अग्रवाल मांगलिक भवन पर किया गया। मेले में समाज की महिलाओं के लिए प्रतियोगिताएं रखी गई।
क्लब अध्यक्ष सोनू अग्रवाल व सचिव सोनाली अग्रवाल ने बताया मेला का आयोजन महिलाओं में अपने समाज के तीज-त्यौहार का महत्व बताने व उस से जोड़े रखने के उद्देश्य से लगाया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल्स लगाए गए। प्रतियोगिता भी रखी गई। 50 वर्ष के ऊपर की महिलाओं के लिए तीज के गीत गाना, सास-बहु का ड्रामा (तीज स्पेशल जोडी) प्रतियोगिता रखी गई।
अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष मितेश अग्रवाल ने बताया मेले में महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कई रोचक गेम्स भी सभी आयु वर्ग के लिए रखे गए। इस अवसर पर समाज प्रमुख शांतिलाल चौधरी व कार्यकारिणी सदस्य, पंचान अग्रवाल महिला मंडल, अग्रवाल युवा संगठन, अग्रसेन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्य सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। संचालन क्लब की मेघा व चंचल अग्रवाल ने किया। आभार पायल व अनिता अग्रवाल ने माना।