– गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत रचनात्मक गतिविधियां
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता का संकल्प लेकर शिक्षकों सहित विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की सफाई की। कार्यक्रम में स्वच्छता मित्रों का गुरु रामदास पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से सम्मान कर विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी मेंबर भगत सिंह भदौरिया ने छात्रों को रतलाम नगर निगम के स्वच्छता अभियान की जानकारी दी। विद्यालय की प्राचार्या सुनीता राठौर द्वारा छात्रों को स्वच्छता का महत्व बताया। इस दौरान प्राचार्या राठौर ने विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। विद्यालय परिसर के आसपास प्राचार्य राठौर, प्रधान अध्यापिका वर्षा जैन सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक गण और विद्यार्थी परिषद के समस्त छात्रो द्वारा सफाई की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष जसवंत सिंह सोढ़ी, सेक्रेटरी कश्मीर सिंह सोढ़ी, किशन सिंह सोढ़ी, जोगिंदर सिंह सोढ़ी, दिलीप सिंह सोढ़ी, तारण सिंह सोढ़ी एवं विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक तथा विद्यार्थी परिषद के सभी कक्षाओं के छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलिमा उपाध्याय ने किया।