रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। सीएम राइज विनोबा रतलाम की छात्रा कुमारी दिष्टी मीणा पिता विजय मीणा को जोन स्तरीय विज्ञान मेला प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा दिष्टी मीणा की इस उपलब्धि पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
उज्जैन में आयोजित प्रदर्शनी में विद्यालय की कक्षा 6वीं की छात्रा दिष्टी मीणा पिता विजय मीणा ने गणित विषय में कंप्यूटेशनल थिंकिंग में अपना मॉडल प्रस्तुत कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्र को स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य संध्या वोहरा, उपप्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, प्रभारी प्रधान अध्यापक अनिल मिश्रा,मार्गदर्शी शिक्षक पारुल कागदी सहित शोभा ओझा, कविता वर्मा, अनीता शर्मा, हर्षिता सोलंकी, जया सोलंकी ने छात्रा दिष्टि को बधाई दी।