रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम बोहरा समाज बुरहानी मोहल्ला के आमिल साहब शेख अब्बास भाई शाकिर और समाज के कार्यकर्ता द्वारा मातृ छाया (सेवा भारती) पर शिशुओं के लिए वस्त्र, डाइपर, साबुन व अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई। सेवा भारती के योगेश जाट, बीआर पाटीदार और नरेंद्र श्रेष्ठ ने आमिल साहब को सेवा भारती के अन्य सेवा कार्य की पूरी जानकारी दी गई। सेवा के इस कार्य के लिए आमिल साहब ने कहा कि बोहरा समाज हर समय मदद के लिए तैयार है।