– रतलाम के इतिहास में नारी “शक्ति” की पहली बार पुरजोर तरीके से उठी घिनौने कृत्य के खिलाफ मांग
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। कोचिंग सेंटर की आड़ में महिलाओं और युवतियों को हवस का शिकार बनाकर उनकी वीडियो ग्राफी कर ब्लैकमेल करने की घिनौनी करतूत के खिलाफ रतलाम में महिला “शक्ति” आगे आ गई हैं। कोचिंग सेंटर संचालक आरोपी संजय पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी दिनदयाल नगर ने गुरु-शिष्य परम्परा को कलंकित किया है। इसी को जाग्रत नारी समिति की प्रतिनिधि मंडल ने रतलाम जिला बार कौंसिल अध्यक्ष को पत्र सौंप उक्त प्रकरण में आरोपी की तरफ से कोई भी वकील द्वारा पैरवी नहीं करने की मांग की है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को भी आरोपी संजय के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। अब तक के रतलाम के इतिहास में नारी शक्ति पहली बार की पुरजोर तरीके मांग उठी है।
जाग्रत नारी समिति अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सीमा टांक ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया है कि यह प्रकरण अपने आप में रतलाम के लिए कलंक है और इससे शहर के हर नागरिक का सिर शर्म से झुका है। आरोपी ने गुरु शिष्य परम्परा को कलंकित किया है। ऐसे व्यक्ति समाज के बीच रहने के काबिल नही है अतः आपके माध्यम से रतलाम के अधिवक्ताओं से आग्रह है कि दुष्कर्म आरोपी संजय पोरवाल के पक्ष में पैरवी नही कर समाज को नैतिकता का संदेश देने का कष्ट करें। ऐसे में हम सभी का भी ये दायित्व है कि आरोपित संजय पोरवाल को कड़ी सजा मिले। बता दें कि तीन दिन पूर्व रतलाम के 80 फीट रोड़ क्षेत्र में विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालन के नाम पर संचालक संजय पोरवाल द्वारा अपने कोचिंग में आने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाए जाकर उन्हे ब्लैकमेल करने का मामला उजागर हुआ था। एक पीड़िता की शिकायत पर रतलाम पुलिस प्रशासन ने संजय पिता मोहनलाल पोरवाल निवासी दिनदयाल नगर के खिलाफ दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण भी दर्ज कर इसे गिरफ्तार भी किया गया हैं। इसके साथ ही इस आरोपित के कब्जे से सैंकड़ों की संख्या में अश्लील वीडियों सहित सेंटर से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। जाग्रत नारी समिति की अदिति दवेसर ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि शातिर मानसिकता वाले होकर बहन बेटियों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने वाले संजय पोरवाल का केस शहर का कोई भी वकील ऐसे विकृत मानसिकता वाले आरोपित की पैरवी नहीं करे। रतलाम शहर की समस्त महिलाये व जाग्रत नारी समिति आप सभी से हाथ जोड़ आशा करती है ऐसे घृणित कार्य करने वाले को कठोर से कठोर सजा दिलवाये ताकि भविष्य में ऐसा कोई व्यक्ति सोचने की भी कोशिश न करे और हमारे शहर की बेटियां सुरक्षित रह सके। इस पुरजोर तरीके से मांग के दौरान जाग्रत नारी समिति की अध्यक्ष टांक, एडवोकेट दवेसर के अलावा प्रबल वेलफेयर सोसायटी की अर्चना पालीवाल, विधा सांखला, आशा सोनी, बबीता नागर, पुष्पा शाह, सुषमा शर्मा, शीला, एडवोकेट प्रीती सोलंकी, मोनिका, बबली पाल सहित अन्य महिलाये बड़ी संख्या में मौजूद थी ।