रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 40वां और एमपीएमएसआरयू का सिल्वर जुबली कॉन्फ्रेंस रायपुर के पंजाब केसरी भवन में सीटू के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड ज्ञान शंकर मजूमदार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सम्मेलन में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए झंडा रोहन किया गया। उसके बाद रायपुर सम्मेलन को सफल बनाने हेतु रिसेप्शन कमेटी के सानिध्य के साथ ओपन सेशन के उपरांत बिजनेस सेशन प्रारंभ किया गया। अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने अपना अभिभाषण रखा। 182 डेलीगेट्स के सामने महासचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शर्मा और कोषाध्यक्ष कॉमरेड अनुराग शर्मा अपना ने प्रतिवेदन रखा, जिसमे 21 इकाइयों के 52 डेलीगेट्स ने सचिव एवं कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन पर विचार विमर्श के उपरांत महासचिव एवं कोषाध्यक्ष ने पूछे गए सवालों के जवाब रखें। जिसे सम्मेलन ने ध्वनि मत से पारित किया। अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर ने सम्मेलन में पुरानी कार्यकारणी को भंग करते हुए महासचिव कॉमरेड शैलेंद्र शर्मा ने नई कार्यकारणी का प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन करते हुए संयुक्त महासचिव कॉमरेड सौरव मिश्रा द्वारा चुनाव अधिकारी द्वय कॉमरेड अनिंदो मुखर्जी, सलिल शुक्ला, विक्रम सिंह चौहान के समक्ष दिया गया। चुनाव अधिकारियों ने सम्मेलन में नई कार्यकारणी की जानकारी दी।
यह निर्वाचित हुए
जिसमे अध्यक्ष कॉमरेड संजय सिंह तोमर, उपाध्यक्ष कॉमरेड अश्विनी शर्मा, अंजना दीक्षित, सचिन तलरेजा, आशीष जैन, महासचिव शैलेन्द्र शर्मा, संयुक्त महासचिव देवरूप बिस्वास, सौरव मिश्रा, सचिव संदीप चतुर्वेदी, वीरेंद्र सिंह रावल, राजीव त्यागराजन, अनुपम उपाध्याय, प्रकाश नारायण सिंह एवं कोषाध्यक्ष अनुराग सक्सेना चुने गए। कार्यकारणी सदस्यो में कॉमरेड अर्जुन तिवारी, जितेंद्र मिश्रा (सतना), वीरेश पांडे, अबे हयात खान (रीवा), मनोज तिवारी (कटनी), ओपी नामदेव (छतरपुर), राजेश ओझा (जबलपुर), रूपेश बिसेन (बालाघाट), पंकज साहू (बैतूल), तुहिन चक्रवर्ती, अरिंदम चक्रवर्ती ( दुर्ग), रितेश तिवारी, अमित रॉय, रोशन कुमार (बिलासपुर), रघुनाथ प्रधान (अम्बिकापुर), विभाष पैदून्दी, प्रदीप मिश्रा (रायपुर), खगेश पटेल (रायगढ़), संदीप भाटिया (भोपाल), अभिषेक पाठक (ग्वालियर), संजय वर्मा (गुना), कपिलकान्त जैन (दमोह), मनीष ठक्कर (इंदौर), हरीश सोनी (रतलाम), उपेंद्र रॉय (मंदसौर), संजय राठौर (उज्जैन) को दो वर्ष के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।