– तफ्तीश में जुटी पुलिस, आरोपियों के खंगाले जा रहे आपराधिक रिकॉर्ड
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम पुलिस्मे राजस्थान के तस्कर को ब्राउन शुगर ले साथ गिरफ्तार किया है। नाकाबंदी के दौरान एक आरोपी फरार हो गया है। दोनों आरोपी मूलत: राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं। 80 हजार रुपए कीमत की ब्राउन शुगर आरोपी किससे लेकर और किसे देने जा रहा था। यह सवाल का जवाब पाने के लिए पुलिस की पूछताछ जारी है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा, जिससे पुलिस सवालों के जवाब खोज सके।
कालूखेड़ा पुलिस को सूचना मिली की एक मोटर साइकल सवार रकस्थांस आ रहा है, जिसके पास मादक पदार्थ है। सूचना पर राजस्थान तरफ से ब्राउन शुगर लेकर आते हुए आरोपी लियाकत (25) पिता लाल खान निवासी ग्राम नौगावा (थाना अरनोद) जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को मोटर सायकल को नाकाबंदी कर रोका। तलाशी लेने पर उसके पास 40 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) मिली। जिसका पहचान व तौल की कार्यवाही उपरांत आरोपी लियाकत खान पठान से ब्राउन शुगर व पल्सर मोटर सायकल जप्त की गई।
मामले में आरोपी लियाकत खान पठान के विरूद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरणपंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे आरोपी लियाकत खान से मादक पदार्थ देने वाले व्यक्ति व मादक पदार्थ की डिलेवरी प्राप्त करने वाले व्यक्ति के सम्बध मे जांच जारी है। इधर पुलिस को फरार आरोपी फरदीन पिता काबील खान पठान निवासी नौगावा अरनोद राजस्थान की तलाश है।