– तस्करों से हुआ था अफीम के साथ डोडाचुरा बरामद
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट पुलिस ने दो तस्कर और दो सप्लायर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को देख भागने की कोशिश में पलटी कार से दो तस्करों को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान अफीम और डोडाचुरा बरामद किया है। पूछताछ में शेष दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे कार सवार तस्करों ने मादक पदार्थ खरीदा था। कुल चार आरोपियों में तीन को न्यायालय ने रिमांड पर और एक आरोपी को जेल भेजने के आदेश जारी किए हैं।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई जारी है। आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया 30 जुलाई 2023 को सूचना के आधार पर आलोट थाना क्षेत्र के दुधिया फंटा पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी देख तस्करों के भागने की कोशिश में कार क्रमांक MP-09 WB-1601 पलटी खा गई थी। तस्कर गोपाल सिंह निवासी इंदौर तथा किशोर पाटीदार निवासी पिपलिया सिसोदिया को हिरासत में लेकर तलाशी के दौरान कार से 550 ग्राम अफीम एवं चार प्लास्टिक के कट्टो मे 60 किलो डोडाचुरा जप्त किया। प्रारंभिक पूछताछ मे आरोपीयों ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं डोडाचुरा पिपलिया सिसोदिया निवासी दशरथ पाटीदर और हरिश पाटीदार से खरीदकर जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने दशरथ और हरिश को गिरफ्तार कर चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। न्यायालय ने आरोपी किशोर पाटीदार को जेल और शेष तीन आरोपियों को रिमांड पर भेजने के आदेश दिए हैं।