रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
वरिष्ठ समाजसेवी, जनसंघी, पूर्व भाजपा नेता एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले अमृतलाल दख का सोमवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान रामगढ़ से निकलकर त्रिवेणी स्थित मुक्तिधाम पंहुची। बेटे अरविंद दख, आनंदीलाल दख और ललित दख ने उन्हें मुखाग्नि दी।
मुक्तिधाम में शोक सभा का आयोजन हुआ। समाजजनों ने श्री दख को याद करते हुए बताया कि वे एक व्यक्ति नहीं बल्कि समाज और शहर के लिए अमूल्य व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने जीवन काल में राजनीति, समाजसेवी, धार्मिक, पारिवारिक जीवन में हमेशा दूसरों को प्रोत्साहित करके बढ़ाते रहे। व्यवसायी के रूप में भी उन्होंने युवाओं को राह दिखाई। जिस समय जनसंघ की नींव मध्यभारत में रखी जा रही थी उस समय श्री दख ने जनसंघ से जुड़कर एक युवा कार्यकर्ता के रूप में अथक परिश्रम और समर्पण भाव से काम किया और जीवन पर्यंत करते रहे। उनकी नैतिकता और जन कल्याण के भाव से भावी पीढ़ीयों को भी सीख मिलती है।
अंतिम यात्रा में जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पाण्डेय, शैलेंद्र सुरेखा, माधव काकानी, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, अनिल झालानी, मुन्नालाल शर्मा, अनिल पुरोहित, डॉ. राजेश शर्मा, प्रवीण सोनी, राकेश नाहर, जिला थोक व्यापारी संघ के मनोज झालानी, रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, तेरापंथ सभा के पदाधिकारी, प्रकाश लोढ़ा, अनिल कटारिया, वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय, राकेश पोरवाल, भेरूलाल टांक आदि शामिल हुए।