– स्पर्धा में बालक और बालिका वर्ग की 34 टीमें ले रही हिस्सा
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। जिला मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम में 42वीं जूनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह आयोजित कर किया। स्पर्धा का शुभारंभ महापौर प्रहलाद पटेल, क्रीड़ा भारती सचिव अनुज शर्मा, मदन सोनी, एमआईसी मेंबर विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, नितिन राठौड़, जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, भाजपा पार्षद योगेश पापटवाल के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर विधिवत शुभारंभ किया।
रतलाम में खो-खो कॉरपोरेशन के तत्वाधान में रतलाम में दो दिवसीय राज्य स्पर्धा आयोजित की जा रही है। कॉरपोरेशन अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने बताया बालक वर्ग में 18 टीमें ,बालिका वर्ग में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल ने खिलाड़ियों को ईर्ष्या और भेदभाव से दूर होकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैदान में खिलाड़ी को प्रतिभा के साथ ईमानदारी का भी परिचय देना चाहिए। उन्होंने प्रदेश के अलग अलग जिलों से आई टीमों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। अतिथियों का स्वागत रतलाम खो-खो कॉरपोरेशन सचिव दुर्गाशकर मोयल, हार्दिक कुरुवारा , प्रदीप पवार, कृष्ण प्रजापति ललित मालवीय शंकर लाल मालवीय, आरसी तिवारी, सुरेश माथुर, राहुल रांका अशोक व्यास, बुलबुल प्रजापति ,सेजल बंजारा, महक बंजारा, प्रियांशी गवली, राजा राठौड़ ने किया। अतिथियों ने खिलाड़ी से परिचय कर मैच का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन चंचल चौहान ने किया। आभार दुर्गा शंकर मोयल ने माना।