रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
दो बत्ती से टू लेन सीसी रोड निर्माण पूरा होने के बाद नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार से आवागमन के लिए डाट की पुलिया खोल दी गई है। सुबह से इस मार्ग से रेलवे सहित अन्य कॉलोनी के लिए यातायात शुरू होने से लोगों मे राहत दिखाई दी। इससे क्षेत्र में दोबारा रौनक भी लौट आई है।
टू लेन निर्माण में देरी व लोगो की समस्या को देखते वंदेमातरम् न्यूज ने 1 अक्टूबर को खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य तेज कर दिया।
शहर में लग रहे थे जाम
अब तक डाट की पुलिया मार्ग अवरुद्ध होने से लोगों को राम मंदिर व नीमच रोड स्थित बकरा पुलिया मार्ग से होकर आना-जाना पड़ रहा था। सुबह-शाम आवाजाही अधिक रहने से रोज जाम की स्थिति बन रही है।
आंदोलन की दी थी चेतावनी
डाट की पुलिया सीसी रोड निर्माण में गाइडलाइन तय होने के बावजूद देरी की गई। तब वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी थी। मामले में सहायक मंडल मंत्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि नवरात्रि में यातायात का दबाव रहता है। अब राहगीरों को व वाहन चालकों को आवाजाही में राहत मिलेगी।