रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
नगर निगम प्रकाश विभाग अधिकारियों की लापरवाही के चलते हैं विगत 4 माह से शहर की कई स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने एवं सुधारने का कांट्रेक्ट आईसीएल कंपनी को दिया गया था। लेकिन कंपनी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा हैं। शहर के कई क्षेत्रों में रात में अंधेरा हैं।
बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधारने, चालू करने व संबधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग पूर्व सांसद प्रतिनिधि व पूर्व पार्षद राजीव रावत ने निगम प्रशासक कलेक्टर व निगमायुक्त से की हैं। रावत ने अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा हैं कि स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण जहां आमजन को समस्या का सामना करना पड़ रहा है वही अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। अंधेरे वाले क्षेत्र में चोर भी सक्रिय हो जाते हैं पुलिस को चुनोती देते रहते हैं। रावत के अनुसार आईसीएल कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि नगर निगम इन स्ट्रीट लाइटों के खराब सामान की जगह नए सामान उपलब्ध कराएगा तभी हम इन लाइटों को सुधार पाएंगे। वहीं निगम के अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रावत ने जिम्मेदार नगर निगम प्रकाश विभाग के
अधिकारियों, कंपनी के ठेकेदार व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।