– ड्राइवरों ने बसों को खड़ा कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड पर शुरू की नारेबाजी
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। हिट एंड रन के नए कानून का नए साल के पहले दिन विरोध शुरू हो चुका है। हड़ताल स्वरूप निजी बसों के चालक बस पर नहीं चढ़े। यात्रियों को सुबह से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस चालकों की हड़ताल के चलते श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड पर चालकों ने बसों को खड़ा कर सुबह काले कानून के विरोध में नारे लगाकर विरोध जताते रहे। सभी का विरोध के साथ मांग है कि पचास लाख तक का भारी जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान किए जाने वाले काले कानून को वापस लिया जाना चाहिए।
परिवहन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष विलियम डेनियन ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता हैं। नए कानून के तहत गलती से भी यदि चालक से कोई हादसा हो जाता है तो उसका और उसके परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। वाहन चालक और परिचालक साथी संविधान के हर नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं लेकिन हिट एंड रन केस के नए प्रावधान जिससे चालक साथियों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। उनका कहना है कि हमें अपने हितों की लड़ाई खुद को लड़ना पड़ रही है। आज चालक और परिचालक सभी साथ मिलकर पूरी ताकत के साथ विरोध कर रहे है। विरोध स्वरूप संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्यगण बस स्टैंड पर विरोध जता रहे हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधान को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्र सरकार के परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक के नाम ज्ञापन तैयार किया है। यह ज्ञापन कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को सौंप विरोध केन्द्र सरकार और राष्ट्रपति तक पहुंचाया जाएगा।