रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
कई दिनों से झुलसा देने वाली गर्मी से त्रस्त हो चुके लोगो के लिए आखिरकार प्री मानसून की दस्तक ने राहत दी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के इंदौर, भोपाल, खण्डवा, धार, रतलाम आदि हिस्सो में प्री मानसून की बारिश हुई है जिसके बाद 3-4 दिन गर्मी ओर बढ़ेगी। प्रदेश में मानसून की एंट्री 15 जून से 20 जून के बीच होगी। रतलाम में शनिवार शाम होते होते आसमान पर गहरे काले बादलो ने अपना डेरा जमाया जिसके बाद तेज हवाएं चलने लगी। रात करीब रात 9 बजे शहर में हुई तेज बारिश ने भभकती गर्मी से लोगो को राहत दी। 9 बजे शुरु हुई तेज बारिश करीब 1 घण्टे तक चली। शहर के साथ ही रतलाम ग्रामीण में भी कई गांवों को बारिश ने तरबतर कर दिया।
पहली बारिश में हुए हाल-बेहाल
पहली बरसात में ही शहर के करीब 80 प्रतिशत क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय ठप्प पड़ गया। कम दबाव से चली हवाओं ने ही बत्ती गूल करते हुए रतलाम विद्युत कम्पनी के मेंटेनेंस की पोल खोल दी। कई जगह से ऐसी शिकायतें आयी हैं कि वविद्युत विभाग के अधिकारियों व ज़ोन कार्यालयों में किसी ने फोन नहीं उठाए। साथ ही कई जगह पर नालियां भी भर आयी तथा कचरा व कीचड़ सड़को पर पसर गया। शहर के उन क्षेत्रों में लोग काफी परेशान हुए जहां रोड़ की खुदाई कर छोड़ दिया गया।