– छात्र की कॉपी में सुसाइड नोट मिला, मम्मी-पापा और बहन आप मत होना उदास
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले के धामनोद में एक 9वीं के छात्र ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। छात्र ने उस समय आत्महत्या की जब पिता छात्र की बीमार मां को उपचार के लिए आलोट लेकर गया था। घर पर छोटी बहन थी, उस समय छात्र ने खुदकुशी का कदम उठाया। दोस्त जब मृतक छात्र के घर पहुंचा, तब घटना उजागर हुई। पुलिस को मृतक छात्र की कॉपी में सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। इसके लिए मैं खुद ही जिम्मेदार हूं। मम्मी-पापा और बहन आप उदास मत होना।

धामनोद पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सांई मंदिर के पास रहने वाले सूरज (16) पिता श्रवण चारेल ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूरज धामनोद के ही सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ता था। सूरज की मम्मी पिंकी को पैरालाइसिस है। श्रवण चारेल अपनी पत्नी पिंकी को लेकर आलोट के पास इलाज के लिए गए थे। घर पर सूरज और उसकी छोटी बहन किरण ही घर पर थे। शुक्रवार को दोनों धामनोद के वार्ड 10 में रहने वाली अपनी नानी नंदीबाई के घर गए थे। दोपहर 2 बजे सूरज नानी के घर से अपने घर चला गया। दोपहर 3 बजे पास में ही रहने वाला हरीओम मईड़ा (9) सूरज को खेलने के लिए बुलाने गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजे में से देखा तो सूरज फंदे पर लटका हुआ था। हरीओम ने आसपासवालों को बुलाया। छोटी बहन किरण (16) धामनोद में ही नानी नंदीबाई के घर थी। उसे बुलाया तो उसने पीछे के दरवाजे को झटका देकर खोला और फिर आगे के कमरे में आकर आगे का दरवाजा खोला। तब तक आसपासवालों ने पुलिस को बुला लिया था। गांव के पूर्व सरपंच दयाराम खराड़ी ने बताया सूरज को तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। धामनोद पुलिस ने मामला जांच में लिया है।