रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 3 ग्राम में लंबे समय से प्राथमिक उपचार की दरकार अब जल्द पूरी होती नजर आ रही है। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना ने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से 3 गांव में बनने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया। बता दें कि विधायक मकवाना ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए नए केंद्रों का निर्माण प्रमुखता से करवा रहे हैं।
3 नए उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण ग्राम अंबोदिया, ग्राम सरवड़ एवं ग्राम दंतोड़िया में किया जा रहा है। प्रत्येक गांव में 49.14 लाख रुपये की लागत से उक्त भवनों का निर्माण होगा। उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह नजर आया और उनके द्वारा इनके लिए राशि स्वीकृत कराने पर विधायक मकवाना का सम्मान भी किया। इस अवसर पर पूर्व कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जायसवाल, शबरी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, अंबोदिया सरपंच नानालाल खराड़ी, सरवड़ सरपंच भरत राठौड़, दंतोड़िया सरपंच ईश्वरलाल खराड़ी, विधायक प्रतिनिधि राजाराम गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।