– दोपहिया वाहन से तस्कर राजस्थान से ब्राउन शुगर ला रहे थे मध्य प्रदेश में, 22 जून तक पुलिस रिमांड
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिले की पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जावरा शहर थाना पुलिस ने पानी के टैंकर मे भरकर डोडाचूरा ले जाते हुए राजस्थान के फलौदी के एक आरोपी को पकड़ा है। दूसरी कार्रवाई रतलाम के नामली पुलिस थाना ने करते हुए धार जिले के दो आरोपियों के पास 75 हजार रुपए की ब्राउन शुगर जब्त की है। ब्राउन शुगर में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 22 जून-2024 तक रिमांड पर भेजा है।
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ रतलाम पुलिस द्वारा जावरा शहर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना बुधवार रात रेस्ट हाऊस चौराहा महू नीमच रोड से आरोपी अनिल (27) पिता जगदीश राम विश्नोई निवासी ग्राम हनुमान सागर थाना चाखु जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर मे ट्रेक्टर से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा ले जाते हुए पकड़ा है। डोडाचुरा 11 बोरों में भरा होकर 220 किलो ग्राम था। जिसकी कीमत 4,40,000 रूपए है। पुलिस ने धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
ब्राउन शुगर के साथ बाइक सवार दो आरोपी गिरफ्तार
नामली थाना पुलिस ने बुधवार रात अवैध मादक पदार्थ बाउन शुगर (स्मैक) की तस्करी करते 2 आरोपियों को किया गिरफ़्तार किया। नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया मुखबीर की सूचना पर 19 जून की रात नामली-पंचेड़ रोड से बाइक MP-11 ZD-9229 को रोका। बाइक पर सवार व्यक्तियों की तलाशी ली तो 75 हजार रुपए की 55 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) जब्त की। पूछताछ में स्मैक मामू नामक व्यक्ति निवासी देवल्दी (राजस्थान) से लाना बताया। जो कि नामली- पंचेड रोड से होते हुए बदनावर की तरफ जाने वाले थे। आरोपी मलिक खान (30) पिता आजाद खान एवं शहबाज उर्फ सेबाज (24) पिता इब्राहिम खान दोनों निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार को गिरफ्तार किया। नामली थाना पुलिस ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। आरोपियों से ब्राउन शुगर के अलावा दो मोबाइल फोन कीमत 10 हजार रुपए, पल्सर बाइक क्रमांक कीमत करीब 80 हजार रुपए की जप्त की। आरोपी मामू की तलाश की जा रही है। नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया आरोपियों को न्यायालय पेश किया था। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 22 जून- 2024 तक पुलिस रिमांड पर भेजा है ।
ईतनी सही ओर सटीक खबर के लीये ❤️ शूक्रीया
thanks…..