– आज मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम, नामजद आरोपियों के खिलाफ FIR
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के सिलावटों का वास में प्रवीण उर्फ पप्पू के सरेराह दौड़ाकर हत्या में अब आमजन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र में विवाह समारोह में हुए विवाद की रंजिश के चलते युवक की नृशंस हत्या ने पुलिस की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं। छोटे अपराधों पर लापरवाही बरतने और ध्यान नहीं देने का नतीजा है कि नकाबपोश बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक प्रवीण उर्फ पप्पू (22) पिता सुनील रानवे की चाकुओं से गोद निर्मम हत्या की। शव का गुरुवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू के ताऊ संजय रानवे ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि बुधवार शाम करीब 6.30 बजे उनका भतीजा प्रवीण घर से पानी पीकर निकला था। घर से करीब 100 से 150 मीटर दूर स्थित बस्ती में एक जगह बैठा था। तभी आरोपी अनिकेत, विकास, कान्हा चौहान, आदित्य, आशु, रितेश ने उसके पीछे चाकू लेकर भागे। प्रवीण उर्फ पप्पू के सीने में चाकुओं से कई वार किए। इसके पहले प्रवीण उर्फ पप्पू ने जान बचाने के लिए 300 मीटर से अधिक दौड़ा भी था। न्यू बाजना बस स्टैंड के सामने वाली मल्टी में वह गंभीर हालात में अचेत मिला। उन्हें वारदात की जानकारी मिलने के बाद वह परिजन और पड़ोसियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। घायल अवस्था में प्रवीण उर्फ पप्पू को ऑटो से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने प्रवीण उर्फ पप्पू को मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
निगम में दैनिक वेतन पर करता था काम
मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू के पिता सुनील रानवे का काफी समय पहले निधन हो चुका है। घर में मां अनिता बाई है। मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू सहित पांच भाई-बहन है। बड़ा भाई अमन है। दूसरे नंबर का मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू था। तीसरे नंबर का भाई धनराज है। दो छोटी बहन रोशनी व छोटू है। मृतक नगर निगम में दैनिक वेतन पर स्वास्थ्य विभाग में था। इसके अलावा वह एक मैरिज गार्डन में भी सफाई का काम भी करता था।
शादी में डांस के दौरान हुआ था विवाद
मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू के ताऊ संजय रानवे के अनुसार सभी आरोपी सिलावटों के वास निवासी है। वारदात के पहले आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांध बाइकों पर सवार होकर घरों से निकले थे। 13 मई- 2024 को सैलाना में एक शादी में डांस के दौरान इनके बीच आपस में विवाद हुआ था। बाद में सभी वहां से रवाना होकर रतलाम बंजली हवाई पट्टी पर पहुंचे थे। यहां पर भी इनके बीच आपस में फिर विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई थी। मामले में मृतक प्रवीण उर्फ पप्पू ने रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी रंजिश के चलते हत्या की गई। अगर आरोपियों के खिलाफ उसी दिन पुलिस शख्त कार्रवाई करती तो यह हत्या नहीं होती।
नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर
फरियादी साहिल पिता संजय रानवे निवासी सिलावटों का वास की रिपोर्ट पर विकास उर्फ विक्या पिता मंगल गोयर, अनिकेत उर्फ तोतू पिता मंगल गोयर, आदित्य पिता संजय मेहरोलिया तीनों निवासी सिलावटों का वास हरिजन बस्ती एवं रितेश निवासी सांई मंदिर के पास हिम्मत नगर रतलाम व आशु चावरे निवासी इंदौर के खिलाफ धारा 147, 148, 302 भादवि के तहत केस दर्ज कर तलाश की जा रही है। – रणजीत सिंगार, टीआई- रतलाम माणक चौक थाना (मध्य प्रदेश)