जावरा, वंदेमातरम् न्यूज। जिले के जावरा में मुगलपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। प्रारंभिक जानकारी में यह तो स्पष्ट नही हुआ कि युवक ने फांसी क्यों लगाई, लेकिन यह बात पता चली है कि उक्त युवक एक कपडे की दुकान पर काम करता था और मुगलपुरा में अपनी दादी के साथ रहता था।
शुक्रवार सुबह शहर के बीचोबीच मुगलपुरा क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना पुलिस को मिली। मृतक का नाम सुशील धनगर बताया जा रहा है। युवक मुगलपुरा में अपनी दादी के साथ रहता था। मृतक के माता पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है। उक्त युवक जावरा में ही किसी कपडे की दुकान पर काम करता था। सुबह फांसी पर लटकने की सूचना जैसे ही पडोसियों को मिली तो उन्होने पुलिस और क्षेत्र को सूचित किया जिसके बाद मृतक को फांसी से उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।