सैलाना, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना स्थित भीलों की खेड़ी में एक युवक ने सूने मकान में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे। परिवार जब शुक्रवार देर शाम घर लौटा, तब युवक रस्सी के सहारे पंखे पर लटका मिला।
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस कारणों के तलाश में जुटी है। भीलों की खेड़ी निवासी लोकेश (18) पिता पुष्पेंद्र बुज ने अपने घर की पहली मंजिल पर दरवाजे की चटकनी लगाकर साड़ी के फंदे से पंखे पर झूल आत्महत्या कर ली। देर शाम परिजन जब घर पहुंचे और युवक ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तब मृतक की भाभी ने खिड़की में झांका। इस दौरान भाभी को देवर पंखे पर झूलते नजर आया। आसपास के लोगों ने टामी से दरवाजा तोड़ा और युवक को मूर्छित अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर शैलेष डांगे ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस जांचकर्ता एएसआई शिवजी यादव ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया कि मृतक के आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। युवक के मोबाइल की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा मृतक के परिजन के अभी बयान नहीं हुए है। जांच उपरांत ही स्पष्ट होगा कि युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है।