रतलाम, वन्देमातरम् न्यूज।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में रतलाम नगर निगम का परिणाम निराशाजनक सामने आया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की तुलना में इस बार 113 रैंक पिछड़ कर देश में सफाई के मामले में 162वां स्थान मिला है, जबकि गत वर्ष देश में सफाई के मामले में रतलाम के रैंकिंग 49वीं प्राप्त हुई थी। खास बात एक और है कि परिणाम में रतलाम नगर-निगम जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) में भी शून्य हासिल कर सका।
शनिवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के परिणाम में इंदौर को लगातार पांचवी बार देश में सफाई के मामले में 1 रैंक प्राप्त हुई। इसके अलावा रतलाम नगर-निगम की निराशाजनक स्थति ने मायूसी दिला दी। बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की जमीनीस्तर पर माकूल तैयारियों के अभाव के साथ अधिकारियों का सड़क पर नहीं रहना और कर्मचारियों का मनमानीपूर्वक कार्य ही एक प्रमुख कारण है। दिल्ली में घोषित हुए परिणामों के बाद नगर-निगम के कर्मचारी सोशल मीडिया से 10 लाख आबादी वाले शहरों में 42वें रैंक प्राप्त होने का प्रचार-प्रसार करते रहे, लेकिन देश में सफाई के मामले में पिछड़ने को छिपाते रहे।