29.7 C
Ratlām
Tuesday, March 11, 2025

रतलाम में स्‍वामी विवेकानन्‍द प्रतिमा का अनावरण कल : मंत्री काश्यप होंगे अतिथि बतौर मौजूद, युवाओं को मिलेगा रोजगार 

रतलाम में स्‍वामी विवेकानन्‍द प्रतिमा का अनावरण कल : मंत्री काश्यप होंगे अतिथि बतौर मौजूद, युवाओं को मिलेगा रोजगार 

– रतलाम के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित किया जा रहा जिला स्तरीय रोजगार मेला

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एवं प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती अभियान  आयोजित किया जा रहा है। 15 फरवरी-2025 को सुबह 11 से 4 बजे तक विशाल एवं भव्य जिला स्तरीय  कॅरियर अवसर मेले का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्र ने बताया कि कॅरियर अवसर मेले का उद्घाटन एवं  युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा का अनावरण कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा। 

महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी ने विद्यार्थियों से रोजगार प्राप्ति के इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। करमचंदानी ने वंदेमातरम् न्यूज को बताया क‍ि इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी  सदस्‍य  राधिका सिंह सिकरवार, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्‍यक्ष प्रदीप उपाध्‍याय, महापौर प्रहलाद पटेल भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । जिले एवं बाहर की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को योग्यता एवं रूचि अनुसार को रोजगार प्रदान किया जाएगा। रोजगार मेले में विद्यार्थियों को कॅरियर निर्माण के लिए आवश्यक जानकारियां एवं शासन की स्वरोजगार सहित अन्य योजनाओं की जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिले के समस्त शासकीय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट एवं अन्य महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थी मेले में शामिल होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं ।

रोजगार मेले में यह कंपनिया देंगी रोजगार का अवसर

रोजगार मेले के प्‍लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बोरासी ने बताया कि मेले में प्रदेश स्‍तरीय प्‍लेसमेंट ड्राइव हेतु शासन द्वारा निर्धारित कम्‍पनियां – डीएमसीएफसी ग्रुप, एलएंडटी फाइनेंस, आईपीएस ग्रुप, फ्लिपकार्ट भी शामिल होगी। साथ ही पटेल मोटर्स,  प्रतिभा सिंटेक्स, जस्ट डायल, गणेश फुटवियर, शिवशक्ति अग्रिटेक, इप्का लैबोरेट्रीज, पटेल फ्रूट प्रोसेसिंग, जिओ इन्फोकॉम, सोलर आनंद प्रालि इंदौर, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग, जीआर इंडस्ट्रीज, भारती एक्सा, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ,  फिनो पेमेंट बैंक,  चैतन्य इंडिया फिन. क्रेडिट, एचडीएफसी लाइफ, स्टार हेल्थ और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों एवं नियोक्ताओं द्वारा बेक ऑफिस एग्जीक्यूटिव, एचआर मेनेजर, टीम लीडर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, रिलेशनशिप मेनेजर, इन्स्युरेंस, एच आर मेनेजर, अकाउंटेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, केशियर, वाइनरी लैब तकनीशियन, सुपरवाइजर सहित अन्य पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। विद्यार्थी अपना सीवी, पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित हो। 

https://www.kamakshiweb.com/
Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network