25.5 C
Ratlām
Saturday, December 21, 2024

हिमालय इंटरनेशनल स्कूल में छात्रसंघ का शपथ ग्रहण : छात्र कल्पेश हेड बॉय, छात्रा तीशा बरमेचा बनी हेड गर्ल, सुहानी स्कूल कैप्टन

रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
हिमालय इंटरनेशनल स्कूल रतलाम के तत्वाधान में विद्यालय के निदेशक सुनील डोरा के मुख्य आतिथ्य एवं हनी डोरा तथा आदित्य डोरा के विशेष आतिथ्य में नवनिर्वाचित छात्र- परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।

इस दौरान कक्षा 12वी के छात्र कल्पेश प्रजापत को हेड बॉय तथा छात्रा तीशा बरमेचा को हेड गर्ल, कक्षा 5वी के छात्र तनिष्क मुरई को डेप्युटी हेड बॉय तथा छात्रा चैतन्या यादव को डेप्युटी हेड गर्ल, कक्षा 11वी की छात्रा सुहानी जैन को स्कूल कैप्टन तथा छात्र जैनम् बम को स्कूल के वाइस कैप्टन तथा अन्य छात्र संघ प्रतिनिधियों को प्राचार्या सोनल भट्ट द्वारा शपथ दिलवाई गई।

विद्यालय की प्राचार्या सोनल भट्ट ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से कहा कि लीडरशिप की भावना विद्यालय से ही प्राप्त होती है तभी हम देश में, समाज में तथा अपने कार्य क्षेत्र में ठीक प्रकार से कार्य करने में समर्थ हो पाते हैं। विद्यालय के शिक्षा निदेशक खालसा सर ने बच्चों को सोने तथा हीरे की भाँति बताया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर सुनील डोरा, आदित्य डोरा, हनी डोरा, प्रधानाचार्य सोनल भट्ट, शिक्षा निदेशक एचएस खालसा आदि सभी ने पदाधिकारियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network