भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में मॉडल के रूप में लागू किया।
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी एवं जिला पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरूकता गतिविधि हेतु विभिन्न गतिविधियों के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए स्वीप कैलेंडर तैयार किया है। उक्त रतलाम जिले के स्वीप कैलेंडर को भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अत्यंत सराहा जाकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में मॉडल के रूप में लागू किया है।
भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों द्वारा जिले के स्वीप नोडल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (CEO) अमन वैष्णव की उपस्थिति में भोपाल में कैलेंडर को विमोचित किया गया। रतलाम जिले के स्वीप कैलेंडर को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अपनाया जाना जिले के लिए अत्यंत गर्व व प्रसन्नता का विषय है। स्वीप कैलेंडर अंतर्गत 4 सितंबर से 25 नवंबर तक की मतदाता जागरूकता गतिविधि ग्राम पंचायत, विकासखंड, जिला स्तर पर विभिन्न विभागों, सहयोगी संस्थाओं व जिले की टीम के माध्यम से आयोजित की जाना प्रस्तावित है।
इनका रहा सहयोग
स्वीप कैलेंडर तैयार करने में विशेष सहयोग जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास व सहायक स्वीप नोडल रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक मबावि अंकिता पंड्या व सहयोगी सीडीपीओ अनिल जैन, चेतना गेहलोत, कॉर्डिनेटर प्रफुल्ल भट्ट, पर्यवेक्षक ऊषा लिंबोदिया व ऑपरेटर राजेंद्र ठाकुर का रहा है।