– किशोर के डूबने को बीते 48 घंटे, ग्रामीण हो चुके आक्रोशित
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। तालाब में मछली पकड़ने के दौरान रविवार सुबह 11 बजे छोटी नाव पलटने से 2 किशोर डूब गए थे। इनमें से एक को साथी ने बचा लिया था। वहीं दूसरा किशोर तालाब में डूब गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची थी और रविवार को शाम 7 बजे तक तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद सोमवार को सुबह 8 बजे से फिर रेस्क्यू शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम 2 बोट लेकर तालाब में उतरी और शाम 7 बजे तक तलाश किया लेकिन किशोर नहीं मिला। जब टीम जाने लगी तो गुस्साए ग्रामीण विवाद करने लगे। टीआई अय्यूब खान ने बताया कि तहसीलदार की समझाइश पर ग्रामीण माने। किशोर की तलाश के लिए उज्जैन से एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की 2 टीमें बुलाई हैं, जो मंगलवार को तालाब में किशोर की तलाश फिर से शुरू करेंगी।
ग्राम कमेड़ में रविवार सुबह 10.30 बजे आबिद शाह का बेटा इरफान (15) और गांव का राजू (15) पिता शालीग्राम निनामा छोटी नाव में बैठकर गछली पकड़ने गए थे। साथ में गांव का इमरान उर्फ बबलू (22) पिता सिकंदर भी ट्यूब के सहारे गया था। सुबह 11 बजे किनारे से 250 फीट आगे तालाब में मछली पकड़ने के दौरान छोटी नाव पलट गई। इससे इरफान और राजू तालाब में डूब गए। इमरान ने इरफान को बचा लिया लेकिन राजू डूब गया। एक किमी क्षेत्र में फैले तालाब से मछलियां पकड़ने का ठेका गांव के आबिद शाह ने ले रखा है। सोमवार को मौके पर एसडीएम विवेक सोनकर भी पहुंचे। शाम को जब ग्रामीण विवाद करने लगे तो औद्योगिक क्षेत्र रतलाम थाना टीआई वीडी जोशी 20 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि मंगलवार को उज्जैन से रेस्क्यू टीम बुलाकर राजू की तलाश करवाई जाएगी तब ग्रामीण माने।