– दहशत के वो पल राहगीरों ने गुजारे जब पत्थरों की वाहनों पर हो रही थी बौछार
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के फोरलेन भी सुरक्षित नहीं है। बदमाशों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर उजागर हुई है। रविवार रात रतलाम-जावरा फोरलेन पर अज्ञात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाते हुए वाहनों पर पथराव किया। बदमाशों ने वाहनों पर पथराव लूट की वारदात को अंजाम देने की इरादे से किया। फोरलेन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रतलाम जिले की पुलिस के दावे फिर झूठे साबित हुए हैं।
फोरलेन पर वाहनों पर पथराव की घटना रविवार रात 11:15 से 12:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। नयागांव-लेबड़ फोरलेन पर जावरा से रतलाम की ओर आ रहे वाहनों पर नामली और भदवासा के बीच 8-लेन के समीप गुजर रहे वाहनों पर पथराव शुरू हो गया। सबसे पहले इक्को वाहन क्रमांक एमपी- 43 जेडटी- 2798 पर पथराव हुआ। इसके बाद जावरा से रतलाम आ रही बस सहित एक ट्रक और दो अन्य कारों पर भी पथराव हुआ। ईको वाहन के चालक घनश्याम चंद्रवंशी को पथराव से आंख में चोट भी पहुंची है।
वाहनों पर पथराव होने के बाद सभी वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर नामली पुलिस थाने लाए और घटना से बेखबर सुस्त पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने वाहनों पर जो पथराव किया है वह ड्राइवर साइड किया है। आशंका है कि ड्राइवर साइड पथराव कर बदमाश वाहनों को रोककर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। रतलाम पुलिस फिलहाल यह पता नहीं कर पाई है कि पथराव करने वाले बदमाश कौन थे ? उनका इरादा क्या था ? इस घटना से फोरलेन पर आने- जाने वाले वाहनों की सुरक्षा के साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।