14 C
Ratlām
Sunday, December 22, 2024

जावरा रोड पर चोरों का आतंक : रणजीत हनुमान मंदिर सहित तीन स्थानों पर वारदात, बदमाश सीसीटीवी में कैद

– चोरों ने रात को उधम मचाकर रात्रि गश्त की फिर खोली पोल
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
बीती रात बदमाशों ने जावरा फाटक क्षेत्र में तीन धार्मिक स्थलों पर घुस दानपात्र की नकदी चुरा ले गए। वारदात के दौरान मंदिर में ज्यादा नुकसान कर गए। बदमाश इतने शातिर निकले कि मंदिर के गुंबद पर चढ़ गए और वहां लगे रखे सीसीटीवी कैमरे निकाल दिए। वारदात की हरकत मंदिर के कैमरे में कैद ना हो इसके लिए अंदर लगे डीवीआर की पीन भी निकाल दी और दानपात्र तोडक़र नगदी चुरा ले गए।
जावरा रोड हाइवे स्थित रणजीत हनुुमान मंदिर पर बदमाशों ने पहली वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में घुसे बदमाशों ने दानपात्र के अलावा पास के कमरे का भी ताला तोड़ा। बदमाशों को जब यहां से ज्यादा कुछ कीमती सामान हाथ नहीं लग पाया तो मंदिर में लगे सभी कैमरों को तोडक़र नुकसान कर गए। बदमाश इतने शातिर थे कि वे मंदिर के गुंबद पर भी चढ़ गए और वहां लगे कैमरों को भी निकाल दिया ताकि आसपास के धार्मिक स्थलों पर चोरी की वारदात करने के लिए उनकी हरकत कैद ना हो। चोरी का पता सुबह उस समय चला जब मंदिर के पास रहने वाली महिला सुबह पांच बजे के लगभग अगरबत्ती लगाने पहुंची तो मंदिर का ताला टूटा पाया। बाद में चौकीदार को भी पता चला तो तत्काल इसकी सूचना मंदिर के जवाबदारों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

IMG 20230719 WA0039


बदमाशों ने मंदिर के सामने ही पहलवान बाबा की दरगाह को भी नहीं बख्शा। बताते हैं कि बदमाश बाहर लोहे की जाली को तोड़कर दरगाह परिसर में घुसे। बदमाशों की नजर यहां पर कैमरे पर पहुंची तो बाहरी गेट के नजदीक लगे कैमरे को तोड़ दिए। बदमाशों ने यहां पर भी लगे कैमरों को नुकसान किया। इसके अलावा दरगाह के अंदर लगे दानपात्र का ताला तोडऩे की भी कोशिश की लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो दानपात्र के पतरे को ही नुकसान कर उसमें से रुपए चुरा ले गए। इन दोनों धार्मिक स्थलों के बाद बदमाश मुक्तेश्वरी माता मंदिर में भी घुसे। वहां मंदिर का दानपात्र तोड़ नकदी पर हाथसाफ कर गए।

IMG 20230719 WA0036

दो बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद
वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की हरकत रणजीत हनुमान मंदिर के कैमरे में कैद हो गई है। दो दुबले-पतले बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे दिखाई दे रहे है जो 20-25 वर्ष की उम्र के हैं। वारदात करने से पहले मंदिर की रैकी की और पीछे के रास्ते से अंदर घुसकर ऊंचाई पर लगे कैमरे के डीवीआर की केबल तोड़ते हुए तथा कैमरे की दिशा बदलते दिखाई दे रहे है। दोनों ही बदमाशों का खास मकसद दानराशि चुराना ही रहा है। इसके अलावा वे तीनों ही जगह से कुछ भी सामान नहीं ले गए। पुलिस अब बदमाशों के हुलिये के आधार पर उनका सुराग लगाने में जुट गई है।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network