– महापौर ने लगाई फटकार, स्कूल पर 1 लाख का जुर्माना और एफआईआर के आदेश
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज। रतलाम के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल ने गुरुवार को शहर की तपती गर्मी के बीच एक हरा-भरा और विशाल बरगद का पेड़ कटवा दिया। खास बात है कि स्कूल ने सूखे पेड़ को कटवाने की अनुमति पर विशाल बरगद के पेड़ को कटवाया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की मनमानी उस वक्त देखने को मिली जब शहर का तापमान 44 डिग्री पार कर चुका है। जानकारी मिलते ही महापौर प्रहलाद पटेल मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने निगम अधिकारियों को स्कूल पर 1 लाख रुपए का जुर्माना और एफआईआर दर्ज करने को कहा। पेड़ कटाई की सूचना फैलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। तपती दोपहर में छात्र सड़क पर पेड़ की कटाई के विरोध में बैठ गए। एबीवीपी ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और रतलाम एसडीएम अनिल भाना को ज्ञापन सौंपा।

सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का ऐसा कारनामा
जानकारी के अनुसार, स्कूल गेट के पास दो बरगद के पेड़ थे। एक स्कूल परिसर की सीमा से बाहर और दूसरा फुटपाथ पर। स्कूल ने केवल सूखे पेड़ की कटाई की अनुमति ली थी, लेकिन हरा-भरा बरगद काट दिया गया। जब महापौर ने स्थल का निरीक्षण किया, तो कटाई करने वाला अफजल नामक व्यक्ति मौके से भाग खड़ा हुआ। नगर निगम के अधिकारी अनवर कुरैशी ने बताया कि अनुमति की जांच की जा रही है, और अगर अनुमति नहीं ली गई थी, तो वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
संगठन करेगा उग्र आंदोलन

एबीवीपी के जिला संयोजक सत्यम दवे और नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा ने कहा कि रतलाम जैसे अत्यधिक गर्म शहर में पेड़ों की कटाई दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि कटे हुए पेड़ की भरपाई के लिए कम से कम एक हजार नए पेड़ लगाए जाएं और स्कूल प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन करेगा।
बरगद का धार्मिक और पर्यावरणीय महत्व

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि बरगद का पेड़ भारतीय संस्कृति में भगवान शिव का प्रतीक है और यह 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पेड़ होता है। ऐसे में इसकी कटाई न केवल पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती है। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही। प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से कटे हुए पेड़ के हिस्सों को हटाया गया और मामला अब जांच के दायरे में है।