रतलाम, वंदेमातरम न्यूज।
बीती रात सेजावता के समीप दोपहिया वाहन पर सवार गोरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष के हाथ में चोट पहुंची। रात में सोचा की गिट्टी उचटकर हाथ में लगी है, ठीक हो जाएगा। सुबह परेशानी बढ़ने पर गौरक्षा हिंदू दल के जिलाध्यक्ष जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने चोट के अंदर से कारतूस बाहर निकाल दिया। जख्म से गोली निकलने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस हरकत में आई।
औद्योगिक पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सेजावता फोरलेन के निकट से रात करीब 11.30 बजे गौरक्षा हिन्दू दल के 22 वर्षीय जिलाध्यक्ष सुभाष पाटीदार साथी पवन मीणा के साथ मोटरसाइकिल से रतलाम की तरफ आ रहे थे। सेजावता के निकट उसकी बाइक को एक पिकअप ने ओवरटेक किया। इस दौरान आवाज आई और सुभाष की हथेली पर चोट लगी। सुभाष ने सोचा की पत्थर उच्चटकर लगा होगा। मीणा के घर पर जाकर सामान्य चोट समझकर पट्टी बांध ली। सुबह तक आराम नहीं मिलने पर जब वह जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर ने हाथ से गोली निकाल कर चोंका दिया। अस्पताल में हाथ में से गोली निकलने की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।