– रतलाम जिले की नामली पुलिस एक्सप्रेस-वे के खंगाल रही कैमरे
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के समीप नौगांवा व चंदोडिय़ा के बीच तेज रफ्तार कार पुलिया के नीचे नाले में गिरना और उसमें 2 क्विंटल 41 किलो डोडाचूरा मिलने के बाद पुलिस ने तस्करों की तलाश तेज कर दी है। शातिर तस्करों की कार के प्लेट पर नंबर गलत मिले वहीं इंजन और चेचिस नंबर भी घिस हुए पुलिस जांच में प्राप्त हुए हैं। इसके कारण अब रतलाम जिले की नामली पुलिस एक्सप्रेस-वे के कैमरे तलाशने के साथ आरोपियों तक पहुंचने के लिए गुजरात पुलिस का सहारा ले रही है।
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार को नौगांव व चंदोडिय़ा के बीच कार क्रमांक जीजे-09 बीडी-7406 डिवाइडर से टकराकर 15 फीट पुलिया में नीचे नाले में जा गिरी थी। तेज रफ्तार से कार का संतुलन बिगडऩा और अचानक गहरे पानी से भरे नाले में गिरने के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर मदद के लिए पहुंचे थे। यहां पर ग्रामीणों ने पाया कि कार में चालक भी गायब है और उसमें प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए हैं। मादक पदार्थ तस्करी की आंशका में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एक्सप्रेस-वे की ओर से उपलब्ध क्रेन से कार को 15 फीट नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने कार से 2 क्विंटल 41 किलो मादक पदार्थ (डोडाचूरा) जब्त के बाद नंबर के आधार पर जांच में पाया कि शातिर तस्करों ने गुमराह करने के लिए प्लेट पर गलत नंबर दर्ज किए और इंजन सहित चेचिस नंबर भी घिस दिए थे। इससे पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए एक्सप्रेस-वे के कैमरे तलाशना शुरू कर दिए हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि शातिर तस्कर जावरा के समीप से एक्सप्रेस-वे पर मादक पदार्थ लेकर प्रवेश किया था।
जारी है तलाश
मादक पदार्थ से भरी कार जब्त करने के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए एक टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। – रवींद्र मालवीय, उपनिरीक्षक- नामली थाना (मध्यप्रदेश)