– पांच लाख रुपए से अधिक कीमत के चुराए थे कम्प्यूटर सहित अन्य सामान
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम पलसोडी के सरकारी स्कूल में सात दिन पूर्व बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 24 जुलाई की रात वारदात को छह सदस्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था। गिरोह में एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के 10 कम्प्यूटर, एक इनवर्टर, एक प्रिंटर, चार युपीएस बैटरियों के अलावा वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया है।
सोमवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल चोरी के मामले में थाना दीनदयाल नगर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी। मुखबीर की सूचना पर टीम को पता चला कि चोरी की वारदात में कुछ संदिग्ध है जो चोरी का माल बेचने की फिराक में है। इनसे पूछताछ की जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना की तस्दीक कर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी हिमेश (18) उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण खराड़ी निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी, दीपक (18) पिता प्रकाश डोडियार निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी, रोहित (19) पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा निवासी अर्जुन नगर, पवन (22) पिता दुबल पारगी निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी, जितेन्द्र (18) पिता कालू भाभर निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया व एक बाल अपचारी ने वारदात कबूली। आरोपी हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी के खिलाफ पूर्व में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
एसपी बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच शुरू करवाई गई थी। टीम में एसआई शांतिलाल चौहान, एएसआई कालुसिंह जामोद, दिनेश मावी, प्रधान आरक्षक मनोज पाण्डेय, अंकलेश्वर पाटीदार, जितेन्द्रसिंह गौर, नवीन पटेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।