16.2 C
Ratlām
Monday, December 23, 2024

खुलासा : ग्राम पलसोड़ी के सरकारी स्कूल में गिरोह ने चोरी को दिया था अंजाम

– पांच लाख रुपए से अधिक कीमत के चुराए थे कम्प्यूटर सहित अन्य सामान
रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
ग्राम पलसोडी के सरकारी स्कूल में सात दिन पूर्व बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 24 जुलाई की रात वारदात को छह सदस्यीय गिरोह ने अंजाम दिया था। गिरोह में एक बाल अपचारी भी शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के 10 कम्प्यूटर, एक इनवर्टर, एक प्रिंटर, चार युपीएस बैटरियों के अलावा वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया है।

IMG 20230731 141152

सोमवार को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। एसपी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल चोरी के मामले में थाना दीनदयाल नगर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी। मुखबीर की सूचना पर टीम को पता चला कि चोरी की वारदात में कुछ संदिग्ध है जो चोरी का माल बेचने की फिराक में है। इनसे पूछताछ की जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना की तस्दीक कर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी हिमेश (18) उर्फ छोटू पिता लक्ष्मण खराड़ी निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी, दीपक (18) पिता प्रकाश डोडियार निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी, रोहित (19) पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा निवासी अर्जुन नगर, पवन (22) पिता दुबल पारगी निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी, जितेन्द्र (18) पिता कालू भाभर निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया व एक बाल अपचारी ने वारदात कबूली। आरोपी हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी के खिलाफ पूर्व में एक आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
एसपी बहुगुणा के निर्देश पर एएसपी राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच शुरू करवाई गई थी। टीम में एसआई शांतिलाल चौहान, एएसआई कालुसिंह जामोद, दिनेश मावी, प्रधान आरक्षक मनोज पाण्डेय, अंकलेश्वर पाटीदार, जितेन्द्रसिंह गौर, नवीन पटेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Aseem Raj Pandey
Aseem Raj Pandeyhttp://www.vandematramnews.com
वर्ष-2000 से निरतंर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय। विगत 22 वर्षों में चौथा संसार, साभार दर्शन, दैनिक भास्कर, नईदुनिया (जागरण) सहित अन्य समाचार-पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में समाचार पोर्टल वंदेमातरम् न्यूज के प्रधान संपादक की भूमिका का निर्वहन। वर्ष-2009 में मध्यप्रदेश सरकार से जिलास्तरीय अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार के अलावा रतलाम प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य। UID : 8570-8956-6417 Contact : +91-8109473937 E-mail : asim_kimi@yahoo.com
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Copyright Content by VM Media Network