रतलाम, वंदेमातरम् न्यूज।
राजनीति एक समाजसेवा का माध्यम है। कुछ लोगों ऐसे होते जो हमेशा दूसरों की खुशियों के बारे में सोचते है। ऐसी भाजपा की एक महिला नेत्री है जिन्होंने जमीन का कब्जा गुंडो से छुड़वाकर प्रशासन के माध्यम से करीब 36 लोगों को दिलाकर इनके जीवन में खुशियां लेकर आई है। यह महिला नेत्री है भारती पाटीदार, जो कि वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि भी है।
भारती पाटीदार पिछले काफी समय से भाजपा के छोटे एवं सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में सेवा देते-देते आज इस मुकाम पर है। शहर में कई ऐसे भूमाफिया बनकर बैठे कॉलोनाइजर है जो कि जमीनों पर कब्जा कर बैठे है। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सालाखेड़ी बायपास के पास सूरजमल जैन कॉलोनी का सामने आया था। 30 साल से भूमाफिया कॉलोनाइजर लोगों की जमीन को हथिया कर बैठेे थे। तब इस बारे में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष भारती पाटीदार को जानकारी लगी तो पीडि़तों को साथ लेकर कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी को इस बारे में जानकारी दी। जांच के बाद पाया गया कि लोगों की जमीन ुपर भूमाफिया कॉलोनाइजर ने कब्जा कर रखा है। तब कलेक्टर सूर्यवंशी ने स्वयं खड़े होकर 36 लोगों को अपनी जमीन का कब्जा दिलाया था। उस समय भी भारती पाटीदार लोगों के साथ खड़ी रही। भारती पाटीदार के साथ उन सभी लोगों ने रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसडीएम संजीवकुमार पांडेय, पटवारी सहित उन सभी का सम्मान किया जिन्होंने लोगों को अपना आशियाना दिलाने में मदद की। सम्मान करने के दौरान मतीन चौधरी, अनुराधा कुमावत, सिद्दिकी भाई, विजय संघवी, पंकज जैन, मोहम्मद इस्माइल खान, मोइन खान, आशीष पाटीदार, आलम परवेज ताजक, बतुलबाई, रशीदा बाई, जयप्रकाश पाटीदार आदि उपस्थित रहे।
प्रयास करना चाहिए
भारती पाटीदार का कहना है हमें किसी की मदद करने का मौका मिले तो प्रयास अवश्य करना चाहिए। सूरजमल जैन कॉलोनी में 30 साल से जमे कब्जे को लेकर लगातार कलेक्टर सूर्यवंशी से मुलाकात की। विधायक चेतन्य काश्यप एवं कलेक्टर की मदद से लोगों को अपना बरसों पुरानी जमीन का कब्जा मिला है। सेवा की भावना रखने वाली भारती पाटीदार का कहना है राजनीति में आए तो सेवा के लिए है। तो क्यों ना किसी की मदद के लिए आगे आना चाहिए। भारती पाटीदार राजनीति के अलावा कई सामाजिक संगठनों के साथ भी जुड़ी हुई है। भाजपा में महत्वपूर्ण पद के अलावा पाटीदार समाज की प्रदेश महामंत्री भी है। साथ ही बांगरोद मंडल की उपाध्यक्ष भी है। इसके पहले लोक सभा चुनाव संचालक टीम में भी सदस्य रहकर अहम भूमिका निभा चुकी है।